August 14, 2025 1:51 pm
ब्रेकिंग
बिजनौर में नेशनल हाईवे पर गंगा बैराज पुल बंद, 11 दिनों से परेशान हैं लोग मुंबई में दही हांडी रिहर्सल के दौरान ऊपर ने नीचे गिरा नाबालिग, हो गई मौत, नहीं था सुरक्षा का कोई इंत... सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं मेनका गांधी, कहा- जानवरों के साथ दुर्व्यवहार का कोई समर्थन नहीं भारी बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, जलभराव और जाम से त्राहिमाम… अगले दो दिनों तक भारी बारिश का है अल... हिमाचल के किनौर में फटा बादल, कैंप और गाड़ियां बहीं… 325 सड़कें बंद; इन जिलों में भारी बारिश का अलर्... प्रेम जाल, शादी और नई पहचान… बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं ऐसे बना रहीं हिंदू पुरुषों को अपना शिकार, म... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, SG ने कहा- बहुमत पीड़ितों का, आदेश रखा सुरक्षित बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने
उत्तरप्रदेश

नायक के अनिल कपूर बने यूपी के मंत्री जी… ऑन द स्पॉट कर दिया दो अधिकारियों को सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण बॉलीवुड फिल्म के नायक के हीरो अनिल कपूर के स्टाइल में नजर आए. वो रामनगर पीजी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम के बाद जब समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कॉलेज परिसर स्थित समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे तो वहां भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगीं.

मंत्री ने पांच लाख रुपये के रख-रखाव और रंग-रोगन कार्य का जायजा लिया तो उन्हें गड़बड़ियां नजर आईं. मंत्री जी ने मौके पर ही खर्च का हिसाब-किताब मांगा लेकिन मौजूद अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जब अधिकारी केवल बिजली के तार और मामूली पुताई दिखाकर बात टालने लगे तो मंत्री गुस्से से लाल हो गए. मंत्री ने वहीं मौके पर ही ‘नायक स्टाइल’ में ऐलान कर दिया कि समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित!

यह कोई दिखावटी बयान नहीं था, बल्कि पूरी कार्रवाई कैमरे में रिकॉर्ड हुई. मंत्री असीम अरुण ने मामले को लेकर रविवार शाम ही अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार. आज बाराबंकी स्थित रामनगर पी.जी. कॉलेज में संचालित छात्रावास का निरीक्षण कर पाया कि मरम्मत हेतु आवंटित 5 लाख के सापेक्ष कार्य बेहद कम हुआ है.

उन्होंने आगे लिखा कि इसमें संलिप्त जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा एवं छात्रावास अधीक्षक श्री संतोष कुमार कनौजिया को निलंबित किया गया है. उप निदेशक समाज कल्याण, अयोध्या मंडल एवं अधिशासी अभियंता, यूपीसीडीको को गहन जांच कर आज शाम तक प्रारंभिक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री ने यह भी साफ किया कि छात्रावासों के लिए आगामी दिनों में 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, लेकिन पिछली दी गई राशि का हिसाब लिया जाएगा और जो गड़बड़ी हुई है उसकी वसूली भी तय मानी जाए. फिलहाल जांच की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग अयोध्या के डिप्टी डायरेक्टर को सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button