July 1, 2025 8:46 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
उत्तरप्रदेश

पति की कैंसर से मौत, पत्नी प्रेमी संग फरार; बेटी की शादी के रखे गहने भी उठा ले गई

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कैंसर से पीड़ित अमित रस्तोगी की मौत के बाद उसकी पत्नी स्वीटी रस्तोगी ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. ससुराल के लाखों रुपए के गहनों की चोरी कर वह अपने प्रेमी हर्षित राजवीर के साथ फरार हो गई. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां मृतक की मां पुष्पा देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

अमित रस्तोगी बाराबंकी शहर के छाया चौराहा स्थित मकान नंबर-81 में अपने परिवार के साथ रहता था और छाया चौराहा पर ही ‘न्यू बेबी ज्वैलर्स’ नाम से अपनी दुकान चलाता था. कुछ महीने पहले ब्लड कैंसर से अमित की मौत हो गई. उनके पीछे पत्नी स्वीटी रस्तोगी, 14 वर्षीय बेटा और 8 वर्षीय बेटी रह गए. पति की मौत के बाद बच्चों और दुकान की जिम्मेदारी परिवार ने संभाली.

CCTV फुटेज में चोरी करती दिखी

इसी दौरान अमित की मां ने आरोप लगाया कि बहू स्वीटी का चाल-चलन बदल गया और उसका संबंध शहर के ही हर्षित राजवीर से हो गया. परिजनों के अनुसार, स्वीटी ने लॉकर में रखे करीब एक किलो सोना और अन्य कीमती गहने चोरी कर प्रेमी को सौंप दिए. इनमें मृतक के व्यक्तिगत गहने, पुश्तैनी गहने और मृतक अमित की बेटी की शादी के लिए रखे गहने शामिल हैं. चोरी का खुलासा तब हुआ, जब परिवार ने लॉकर खोला और गहने गायब मिले. सीसीटीवी फुटेज में स्वीटी खुद गहने निकालते हुए दिखी.

पत्नी ने चोरी की बात कबूल की थी

28 तारीख को परिवार ने स्वीटी से आमने-सामने बात की, जिसमें उसने चोरी कबूल भी कर ली और गहने वापस दिलाने का वादा किया, लेकिन उसी रात वह चुपचाप घर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई. बताया जा रहा है कि जब परिजनों ने स्वीटी के भाई से पूरी बात बताई तो भाई ने प्रेमी हर्षित से संपर्क किया तो उसने धमकी दी कि अगर पीछा किया तो लाश भी नहीं मिलेगी.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और पुलिस से उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही गहनों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Related Articles

Back to top button