July 1, 2025 10:36 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
बिहार

अरे सरकार जमीन तो ले लो… 60 साल पहले स्कूल के लिए दान में मिली थी, अब मालिक के वारिसों ने जड़ दिया ताला

बिहार के वैशाली जिले से गोरौल प्रखंड क्षेत्र प्रशासनिक उदासीनता का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला एक उत्क्रमित विद्यालय से जुड़ा हुआ है. स्कूल जिस जमीन पर बना है वह जमीन 60 साल पहले एक शख्स ने दान में दी. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते जमीन को अभी भी सरकार के नाम नहीं कराया जा सका. वहीं जिस शख्स ने जमीन दान में दी थी उसके परिवार के लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. वहीं स्कूल से जुड़े अध्यापकों और छात्रों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई.

पूरा मामला वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया का है. जमीन मालिक का आरोप है कि 60 साल पहले उनके पूर्वजों ने जमीन स्कूल को दान दी थी, लेकिन विभाग ने अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाया. जमीन मालिक ने स्थानीय सीओ पर आरोप लगाया कि हम लोग करोड़ो की जमीन आज भी देने को तैयार हैं लेकिन बगैर पैसे के एनओसी देने को तैयार नहीं है. जिस कारण स्कूल का भवन नहीं बन पा रहा है.

बच्चों को सड़क पर पढ़ाया

ऐसे में जब बच्चे स्कूल के अंदर भी खुले आसमान के नीचे ही बैठते है तो अब सड़क पर बैठे. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि सुबह स्कूल में ताला लगा था और जमीन मालिक ने स्कूल का बेंच निकाल कर सड़क पर रख दिया था. ऐसे में हमलोग सड़क पर आ गए हैं, इसलिए बच्चों को यहीं पढ़ा रहे है. हालांकि अध्यापकों ने कहा कि मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई है.

स्कूल में ताला लगाने पर क्या बोले टीचर्स

स्कूल में ताला लगाए जाने की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारिंयों को दी गई है. स्कूल में ताला लगने के बाद अब प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. देखना होगा कि स्कूल का ताला खुलता है या फिर बच्चे सड़क पर बैठ कर ही पढ़ते हैं.

Related Articles

Back to top button