मनोरंजन
सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद…

साल 2025 सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके बच्चों तैमूर और जेह के लिए एक खतरनाक घटना साथ लेकर आया. सैफ के मुंबई स्थित घर में घुसकर एक घुसपैठिए ने हमला किया. 16 जनवरी की रात को सैफ-करीना के घर पर एक शख्सघुस आया था, जिसने एक्टर पर चाकू से हमला भी कर दिया था. इस हमले को लेकर अटकलों की झड़ी लग गई थी. उस दौरान करीना को भी ट्रोल किया गया था. लोगों ने हमले के दौरान वो कहां थीं, इसे लेकर तरह-तरह के अंदाजे लगाए. अब करीना ने ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है.
हाल ही में मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त के साथ बातचीत में करीना ने हमले के बाद मीडिया कवरेज और इंटरनेट पर आए रिएक्शन को याद किया. एक्ट्रेस ने उस समय भी अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए मीडिया कवरेज की आलोचना की थी, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था.