‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे…’, वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल

बिहार पुलिस के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया सिरदर्द बन गया है. इस बार एक महिला सिपाही द्वारा ऑन ड्यूटी वर्दी में बनाई एक रील ने विभाग को शर्मसार कर दिया है. वीडियो में महिला सिपाही फिल्मी डायलॉग पर लिप-सिंक करती हुई दिख रही हैं, जिसके बोल हैं- हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा.
बताया जा रहा है कि यह रील किसी थाना परिसर के अंदर ही शूट किया गया है. महिला सिपाही की वर्दी पर आरती नाम लिखा हुआ साफ नजर आ रहा है. हालांकि, वह किस जिले के किस थाने में पोस्टेड है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. 17 सेकंड की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें महिला सिपाही एक ‘दबंग’ अंदाज में ट्रेंडिंग ट्रैक पर लिप-सिंक करती दिख रही है.
जैसे ही महिला सिपाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नेटिजन्स ने एक्स (पहले ट्विटर) बिहार पुलिस को टैग करते हुए तीखी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. जहां कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, वहीं बड़ी संख्या में नेटिजन्स ने इसे घोर अनुशासनहीनता और वर्दी की गरिमा के खिलाफ बताया. उनका कहना है कि ऑन ड्यूटी इस तरह की हरकतें पुलिस महकमे की छवि को धूमिल करती हैं.
@ChapraZila एक्स हैंडल से यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ऐसे लोगों की बिहार पुलिस में बहाली कैसे हो जाती हैं? क्या अब पुलिस के पास कोई और काम नहीं है?
‘कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा’
यह कोई पहली घटना नहीं, जब बिहार पुलिस के किसी जवान ने वर्दी की मर्यादा को तार-तार किया हो. इससे पहले भी ऐसे तमाम वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें पुलिसकर्मी गानों पर डांस करते या आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आए हैं. फिलहाल, लोगों की निहाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि इस वायरल रील की जिम्मेदार महिला सिपाही ‘आरती’ पर विभाग क्या कार्रवाई करता है.