July 1, 2025 10:27 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
मनोरंजन

वो सिंगर, जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित का रिश्ता, तस्वीर देखकर बोला- बहुत पतली है

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित पर जमाना फिदा रहा. उनके अभिनय, खूबसूरती और डांस पर दर्शक निहाल हो जाते थे. आम फैंस तो छोड़िए कई सुपरस्टार्स को भी माधुरी ने अपना दीवाना बनाया था. कई एक्टर्स का सपना माधुरी को पाने और उनसे शादी करने का था. लेकिन उनकी जिंदगी में डॉ श्रीराम नेने ने ये जगह हासिल की. हालांकि आपको ये बात हैरान कर सकती है कि सिंगर सुरेश वाडेकर के पास तो आगे रहकर माधुरी का रिश्ता आया था, लेकिन उन्होंने माधुरी से शादी करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने माधुरी की तस्वीर देखने के बाद एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया था.

माधुरी की फोटो देखकर कही ये बात

सुरेश वाडेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक हैं. सुरेश ने फिल्मी गानों के अलावा भक्ति गीत भी गाए हैं. बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित के पिता शंकर दीक्षित कम उम्र में ही एक्ट्रेस की शादी कराना चाहते थे. उन्होंने माधुरी के लिए लड़के की तलाश शुरू की और कई लड़के देखें. इस दौरान माधुरी के पिता को सुरेश वाडेकर पसंद आ गए थे.

शंकर दीक्षित चाहते थे कि माधुरी की शादी सुरेश वाडेकर से हो. ऐसे में उन्होंने शादी के लिए बात की. इसके बाद सुरेश को माधुरी की तस्वीर दिखाई गई, लेकिन माधुरी की फोटो देखते ही सुरेश ने एक्ट्रेस को दुल्हन बनाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि माधुरी दुबली-पतली हैं. वैसे आपको बता दें कि दोनों के बीच उम्र में 11 साल का फासला भी था. माधुरी, सुरेश से 11 साल छोटी हैं. अभी जहां माधुरी 58 साल की हैं तो वहीं सुरेश की उम्र 69 साल है.

सुरेश ने पद्मा, माधुरी ने श्रीराम से की शादी

सुरेश वाडेकर ने माधुरी दीक्षित को शादी के लिए रिजेक्ट करने के बाद साल 1988 में पद्मा वाडेकर से शादी की थी. अब उनकी दो बेटियां अनन्या और जिया हैं. वहीं माधुरी ने अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर श्रीराम नेने को अपना जीवनसाथी चुना था. बॉलीवुड में खास और बड़ी पहचान बनाने के बाद माधुरी ने 1999 में शादी कर ली थी. अब दोनों दो बेटों अरिन और रियान के पैरेंट्स हैं.

Related Articles

Back to top button