मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश: मंत्री संपतिया उईके पर 1 हजार करोड़ की घूसखोरी का आरोप, PMO ने दिए जांच के आदेश, मचा हडकंप

मध्यप्रदेश की आदिवासी नेता और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पर 1000 करोड़ रुपये की घूस लेने का गंभीर आरोप सामने आया है. यह आरोप जल जीवन मिशन के तहत राज्य को मिले फंड में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगाया गया है. इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने 7 दिन में रिपोर्ट तलब की है, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है. खास बात है कि मंत्री के ही विभाग ने मंत्री के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. आदेश सामने आने के बाद विभाग ने खंडन जारी किया है.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने खुद अपनी मंत्री के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं. प्रमुख अभियंता संजय अधवान ने यह आदेश उस शिकायत के आधार पर दिए, जो पूर्व विधायक किशोर समरीते ने 12 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री के नाम भेजी थी.