सोनम के गहने और लैपटॉप जब्त,अब खुलेंगे कई नए राज

इंदौर। राजा हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस सोमवार को आरोपी शिलोम जेम्स को लेकर शिलांग के लिए निकल गई है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिलांग पुलिस जेम्स को शनिवार देर रात इंदौर लेकर आई थी। इंदौर से रतलाम गई जहां पर से सोने के आभूषण और लैपटॉप जब्त किया, उसके बाद शिलांग पुलिस आरोपी जेम्स को लेकर निकल गई है। बताया जा रहा है कि जो शिलांग पुलिस ने आभूषण जप्त किए हैं उसमें से दो मंगलसूत्र पैरों की पायल, बिछिया और सोने का हार पुलिस ने जब्त किया है।
जिसमें से एक मंगलसूत्र और पायल और बिछिया राजा ने सोनम के लिए खरीदी थी। सोनम राजा की हत्या करने के बाद इंदौर पहुंची थी, फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह सब इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है। शिलांग पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने सभी सबूतों को जब्त कर लिया है और शिलांग के लिए रवाना हो गई है। वहीं एडिशनल DCP ने बताया कि दो दिन की जाँच करने के बाद शिलॉन्ग पुलिस आज शिलोम को लेकर यहाँ से रवाना हो गई है।