भोपाल में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया युवक डूबा, हुई मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में बैरसिया इलाक़े के ललरिया गांव के तालाब में एक लड़के की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। 13 वर्षीय तोहीद नामक लड़का रविवार शाम को अपने साथियों के साथ गाँव में बने तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बच्चे के डूबने की जानकारी लगते ही तुरंत ही स्थानीय सरपंच ओैर गाँव के लोग तालाब पार पहुँचे और पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी।
स्थानीय प्रशासन द्वारा SDERF को बुलाया गया और देर रात तक बच्चे को तालाब में ढूंढा गया। हालाँकि रात ज़्यादा होने की वजह से कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। जिसके कारण रात में रेस्क्यू आपरेशन को रोक दिया गया उसके बाद सोमवार सुबह को फिर से रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया
क़रीब अठारह घंटे की कड़ी मशक़्क़त के बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे युवक की लाश तालाब से निकाली गई। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एसडीएम आशुतोष शर्मा पूरे समय प्रशासनिक अमले के साथ मोजूद रहे।