July 2, 2025 5:54 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
मध्यप्रदेश

10 रुपए की सिगरेट नहीं देने पर दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अब पुलिस कस्टडी में लंगड़ाता दिखा आरोपी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाल ही में 10 रुपए की सिगरेट के लिए एक शख्स ने खूब बवाल मचाया था. उसने सिगरेट उधार न देने पर दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम आदित्य भदौरिया है. पुलिस आदित्य को पकड़ने के बाद उसे घटनास्थल पर लेकर गई और वहां सीन को फिर से रिक्रिएट कर उसका जुलूस निकाला. पुलिस इस घटना में शामिल बाकी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

इस घटना को ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में 16 मई की रात को अंजाम दिया गया था. यहां आरोपी आदित्य ने गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी. दरअसल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के शनिचर रोड स्थित देवनारायण बाजार में सुरजीत मावई की किराना की दुकान है. जहां 16 मई की शाम आदित्य भदौरिया बाइक से आया और दुकानदार से सिगरेट मांगी थी. लेकिन दुकानदार ने उसे पहला उधार चुकाने की बात कहकर सिगरेट देने से मना कर दिया था.

दुकान पर की 15 राउंड फायरिंग

दुकानदार सुरजीत ने छोटू भदौरिया से 250 रुपए की पुरानी उधारी का हवाला देकर नगद रुपए देने के लिए कहा, जिस पर आरोपी ने पैसे बाद में देने की बात कही. लेकिन दुकानदार सुरजीत ने उधार सिगरेट देने से साफ मना कर दिया. आखिर में आरोपी नाराज होकर चला गया. इसके बाद उसी रात करीब 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य भदौरिया और अमन बाइक पर सवार होकर फिर से सुरजीत की दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज कर फायरिंग कर दी. उन्होंने करीब 15 गोलियां चलाईं.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

इसके बाद उन सभी ने दुकान में तोड़फोड़ की और भाग गए. दुकानदार ने इस घटना में किसी तरह अपनी जान बचाई. फरियादी दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश और अन्य धारा में मामला दर्ज किया था. ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. मामले में छोटू भदौरिया और अमन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अब पुलिस ने मुख्य आरोपी आदित्य भदौरिया को भी गिरफ्तार कर लिया और सीन रिक्रिएट किया.

Related Articles

Back to top button