July 2, 2025 12:10 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
पंजाब

Chandigarh के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, 31 जुलाई तक…

चंडीगढ़: शहर के बिजली उपभोक्ता अब बिना कोई जुर्माना दिए बगैरघर की मौजूदा जरूरत के हिसाब से बिजली का लोड बढ़ा सकते हैं। ऐसा करके उपभोक्ता किसी भी तरह के जुर्माने से भी बच सकते हैं। शहर में बिजली की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को दूर करने के लिए चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सी.पो.डी.एल.) ने घरेलु और व्यावसायिक कनैक्शनों क लिए, वॉलेंटियरी डिस्कलोजर स्कीम (वी.डी.एस.) शुरू की है। ज्वाइंट इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (जे.ई. आर. सी.) के रैगुलेशन 2018 के तहत उपभोक्ता इस योजना का फरपदा उठा सकते हैं।
पिछले कुछ बरसों में घरातू और व्यावसायिक कनेक्शनों का बिजली लोड कई गुना बढ़ गया है लेकिन उपभोक्ताओं ने अपने स्वीकृत लोड को जरूरत के मुताबिक बढ़ाने के लिए आवेदन नहीं किया है।

अभी ये नुकसान और आगे या होगा फायदा
शहर में घरों से लेकर कमर्शियल संस्थानों में जब बिजली का कनेक्शन लिया गया तो उस समय इन जगहों पर बिजली से चलने वाले उपकरण कम थे। हर एरिया में बिजली की जरूरत के हिसाब हर जगह पर ट्रांसफार्मर लगाए गए लेकिन वक्त के साथ घरों में ए.सी., फूलर से लेकर बाकी उपकरणों की संख्या बढ़ने से लोड बढ़ता गया और ट्रॉस्फार्मर से लेकर बिजली की लाइनें पुराने लो पर ही चल रही हैं।
इस वजह से बिजली की खपत बढ़ने पर ट्रॉस्फार्मर से लेकर बिजली की लाइनें जलने से बिजली की सप्लाई रुक जाती है। अगर इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ता अपने घर की मौजूदा बिजली की खपत के मुताबिक नया लोड लेते हैं तो उस एरिया की बिजली की जरूरत के हिसाब से नए टांस्फार्मर और लाइनें लगाकर बिजली जाने के संकट से बचा जा सकेगा।

मोबाइल पर ही जानकारी दी जाएगी
सी.पी. डी. एल. कि निदेशक अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि विजली लोड बढ़ाना बेहद आसान है और सीपीडीएल. की वेबसाइट डब्लयू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.चंडीगढ़पावर. कॉम पर आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल फोन  पर ही जानकारी दी जाएगी। उपभोक्ता अपने एरिया के एस डी.ओ. ऑफिस जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button