तेज हवाएं, भारी बारिश… MP के 28 जिलों में अलर्ट; दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने बदला मौसम

मध्य प्रदेश में जुलाई की शुरुआत बारिश से हुई. महीने का पहला दिन यानी एक जुलाई गर्मी से राहत लेकर आया. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून के साथ चक्रवात का प्रभाव राज्य में बारिश लेकर आ रहा है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में 4 जुलाई तक कई जिलों के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
दक्षिणी राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसकी वजह से दक्षिणी राजस्थान से सटे इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के आसार है. साथ ही उत्तर गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी मानसूनी सिस्टम सक्रिय होकर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ने के संकेत दे रहे हैं. इसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार है.