July 2, 2025 12:21 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
बिहार

बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?

बिहार के लखीसराय में मंगलवार से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प के आयोजन का आगाज हुआ है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना की ओर से यह आयोजन 1 से 3 जुलाई 2025 तक चलेगा. कैम्प के आयोजन का शुभारंभ पटना की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी और लखीसराय के जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में किया गया.

दरअसल डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या और लखीसराय जिला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने की वजह से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है. इसका मकसद क्षेत्रीय आवेदकों को अपने इलाके में ही पासपोर्ट संबंधी सुविधा प्रदान की जा सके.

गौरतलब है कि दिनांक 12.05.2025 से ही भारत सरकार द्वारा चीप युक्त पासपोर्ट जारी किया जा रहा है जिसमें आवेदकों से संबंधित सारी जानकारी संग्रहित होगी. अप्रैल 2024 के बाद से कुल नौ कैंप आयोजित किए जा चुके हैं. सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया एवं पुलिस जिला बगहा में आयोजित होने के बाद लखीसराय में आयोजित होने वाला यह कैम्प दसवां कैप है.

इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इस कैम्प के लिए रोजाना 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए गए हैं. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी www.passportindia.gov.in पर उपलब्ध है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल चैन कैंप के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा. तय दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति और इनकी छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच के लिए खुद ही उपस्थित होना होगा.

जानकारी के मुताबिक इस कैम्प में पीसीसी के लिए आवेदन किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र के लिए रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदक जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं.

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना यह सेवा प्रदान करते रहने के लिए वचनबद्ध है. खास बात ये कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना के सहयोग से बिहार पुलिस को वर्ष 2024-25 के लिए पासपोर्ट आवेदन सत्यापन डेटा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पुलिस का पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Back to top button