बिहार
बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?

बिहार के लखीसराय में मंगलवार से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प के आयोजन का आगाज हुआ है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना की ओर से यह आयोजन 1 से 3 जुलाई 2025 तक चलेगा. कैम्प के आयोजन का शुभारंभ पटना की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी और लखीसराय के जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में किया गया.
दरअसल डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या और लखीसराय जिला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने की वजह से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है. इसका मकसद क्षेत्रीय आवेदकों को अपने इलाके में ही पासपोर्ट संबंधी सुविधा प्रदान की जा सके.