मध्यप्रदेश
बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 4 जुलाई को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को लेकर बागेश्वर धाम में तैयारियां की जा रही हैं. इस बार बागेश्वर बाबा अपना 29वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. अभी वह विदेशी यात्रा से लौटने के बाद महाराष्ट्र के मुंबई में थे, जहां वह बागेश्वर बालाजी मठ में रहे. वहां वह रोजाना भक्तों से मिले.
लेकिन अब बागेश्वर बाबा छतरपुर के बागेश्वर बालाजी धाम पहुंचने वाले हैं. एक महीने बाद वह बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां वह एक जुलाई से तीन जुलाई तक दिव्य दरबार लगाएंगे और चार जुलाई को उनका जन्मदिन मनाया जाएगा. अपने जन्मदिन पर वह अपने शिष्यों के साथ वक्त गुजारेंगे. उनके जन्मदिन के लिए पूरे धाम को चमचमाती लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.