उत्तरप्रदेश
कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू?

इस वर्ष सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यातायात को व्यवस्थित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जो यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने में सहायता करेगा. सावन में लाखों की संख्या में कांवड़िये ब्रजघाट से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे.
11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान मुरदाबाद में हर शुक्रवार से सोमवार तक भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा हर रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक जीप, कार, पिकअप जैसे हल्के वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी.