July 2, 2025 5:09 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
मनोरंजन

ठग लाइफ कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी, कोर्ट की सलाह के बाद भी कमल हासन ने नहीं मांगी माफी

साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपने बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. एक्टर की फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसी बीच वे कन्नड़ भाषा को लेकर विवादस्पद बयान देकर फंस गए हैं. हाई कोर्ट से फटकार लगने के बाद भी कमल हासन ने मांफी मांगने से इनकार कर दिया. वहीं अब कर्नाटक में उनकी फिल्म पर लगा बैन नहीं हटेगा और ये फिल्म फिलहाल कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी. कन्नड़ हाई कोर्ट ने मामले को 10 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. इससे ये तो साफ है कि आने वाले एक हफ्ते तक ये फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हो सकेगी. लेकिन देश के अन्य राज्यों में और दुनियाभर में ये रिलीज होगी. ये एक पैन इंडिया फिल्म है.

KFCC के विरोध और धमकी के बाद कमल हासन ने कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और उन्होंने अपील की थी कि उनकी फिल्म की रिलीज के दौरान सिक्योरिटी का इंतजाम किया जाना चाहिए. लेकिन कोर्ट ने उल्टा कमल हासन को कन्नड़ भाषा को लेकर किए गए उनके बयान की वजह से उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी. लेकिन कमल हासन ने अपने नए बयान में माफी नहीं मांगी है. इससे ये साफ हो गया है कि उनकी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया जाएगा. आइये जानते हैं कि कमल हासन ने अपने बयान में क्या कहा.

कमल हासन ने क्या कहा?

साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने ठग लाइफ फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऑडियो लॉन्च इवेंट में कह दिया था कि कन्नड़ भाषा तमिल से ही निकली है. इसके बाद से ही उनका जमकर विरोध हो रहा है. अब कमल हासन ने अपनी सफाई में KFCC को लिखे पत्र में मंगलवार को कहा- ”मुझे दुख है कि ठग लाइफ ऑडियो लॉन्च पर मेरे बयान को गलत समझा गया और संदर्भ से अलग पेश किया गया. जबकी ये बयान दिग्गज डॉ. राजकुमार के परिवार विशेष रूप से शिव राजकुमार के प्रति वास्तविक स्नेह से कहा गया था.

कमल ने आगे कहा- ”मेरा आशय केवल ये बताना था कि हम सब एक हैं और एक ही (भाषाई) परिवार से हैं. मेरा आशय कन्नड़ भाषा को कमतर आंकना नहीं था. कन्नड़ भाषा की समृद्ध विरासत पर कोई विवाद या बहस नहीं है. उन्होंने कहा कि वो ये पत्र कर्नाटक के लोगों के प्रति गहरे सम्मान के साथ लिख रहे हैं.

कब रिलीज हो रही फिल्म?

ठग लाइफ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है. जबकी ये फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. फिल्म में कमल हासन का लीड रोल है. इसके अलावा फिल्म में तृषा कृष्णन उनके अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है. कमल हासन अपनी पिछली फिल्म से खास कमाल नहीं कर सके थे लेकिन ऐसी उम्मीद है कि वे अपनी इस फिल्म से जरूर बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेंगे.

Related Articles

Back to top button