देश
कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला

कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कपल ने साथ में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि गोकक तालुका के चिक्कनंदी गांव में प्रेमी युगल ने ऑटो रिक्शा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल का नाम राघवेंद्र जाधव (28) और रंजीता चोबारी (26) बताया जा रहा है.
दोनों जिले के सावदत्ती तालुक के मुनवल्ली के निवासी थे. दोनों सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. राघवेंद्र और रंजीता शादी करने का फैसला कर चुके थे, लेकिन रंजीता की 15 दिन पहले ही किसी दूसरे लड़के से सगाई हो गई थी. रंजीता इस बात से परेशान थी और उसने ऑटो चलाने वाले अपने प्रेमी राघवेंद्र को इसकी जानकारी दी.