प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर में नवाचार की नई राह चल पड़ी है। यहां प्लास्टिक कचरे से सड़क बनाई गई है, जिसमें गाड़ियां दौड़ने भी लगी है। बता दें कि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बस्तर के जगदलपुर स्थित ग्राम कलागुड़ा में प्लास्टिक कचरे से 1 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। इस पर प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी भी दी है।
प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क पर सीएम साय
सीएम साय ने प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क के बारे में X पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क – बस्तर में नवाचार की नई राह’.. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार नवाचार के नए प्रतिमान गढ़ रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बस्तर के जगदलपुर स्थित ग्राम कलागुड़ा में प्लास्टिक कचरे से 1 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सतत विकास की सोच को भी साकार करती है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्या है?
पीएमजीएसवाई का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण बस्तियों और अन्य मुख्य क्षेत्रों में मजबूत, सभी मौसमों में चलने वाली सड़कों का निर्माण करना है।