July 3, 2025 3:23 pm
ब्रेकिंग
अस्पताल में गुल हुई बिजली, ऑक्सीजन सप्लाई हुई बंद, महिला की तड़प-तड़पकर मौत ऑपरेशन मेड मैक्स: एक गाड़ी की जांच से खुला इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट, ऐसे समझें पूरा नेटवर्क, अमित शाह... नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलीलें पूरी, कल सोनिया-राहुल गांधी रखेंगे अपना पक्ष बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला? नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन वनडे नहीं बिहार में 20-20 खेल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश के खिलाफ कितना कारगर होगा ये फॉर्मूला? आदित्य ठाकरे से माफी मांगें CM फडणवीस, दिशा सालियान डेथ केस पर बोले शिवसेना के नेता संजय राउत
धार्मिक

Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर में लाएं ये 4 शुभ चीजें, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा!

धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव को सावन का महीना बेहद प्रिय माना गया है. सावन से लेकर कार्तिक माह की एकादशी तक समस्त सृष्टि का संचालन देवों के देव महादेव करते हैं, क्योंकि इस दौरान जगत के पालनहार भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में सावन के महीने में करने वाले कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. धार्मिक मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है. अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो सावन शुरू होने से पहले कुछ शुभ चीजें घर ले आएं.

घर ले आएं ये चीजें?

महामृत्युंजय यंत्र:- अगर आप अपने घर से वास्तु दोष से दूर करना चाहते हैं, तो सावन आने से पहले अपने घर में महामृत्युंजय यंत्र जरूर ले आएं. आप चाहें तो सावन सोमवार के दिन भी महामृत्युंजय यंत्र लेकर आ सकते हैं. फिर विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा कर घर में महामृत्युंजय यंत्र स्थापित करनी चाहिए. मान्यता है कि इससे हर परेशानी दूर हो सकती है.

चांदी के नंदी:- अगर आप पैसों की तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो सावन शुरू होने से पहले अपने घर में चांदी से निर्मित नंदी ले आएं. सोमवार के दिन नंदी को घर में लाकर स्थापित करें. धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव की सवारी नंदी को घर में स्थापित करने से हर परेशानी दूर हो जाती है. आप चाहे तो नंदी को घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं.

पारद शिवलिंग:- अगर आप भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं, तो सावन से पहले अपने घर में पारद शिवलिंग ले आएं. आप सावन के महीने में किसी दिन अपने घर पर पारद शिवलिंग लाकर स्थापित कर सकते हैं. फिर इसका गंगाजल या कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से शिव जी की कृपा बरसती है और घर में सुख, समृद्धि के साथ खुशहाली आती है.

डमरू:- अगर आप जीवन में किसी भी परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सावन के महीने में डमरू घर लें आएं. इसके बाद विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा के समय डमरू बजाना चाहिए. पूजा के बाद मंदिर में ही डमरू को रखें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होता है.

Related Articles

Back to top button