‘श्रद्धा इतनी सुंदर थी कि…’, सहेली की खूबसूरती से हुई जलन, बेस्ट फ्रेंड ने उड़ेल दिया तेजाब

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सहेली ने अपनी ही बेस्ट फ्रेंड पर तेजाब से हमला कर दिया. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि सहेली की सुंदरता और तरक्की से जलन होने लगी थी. यही नहीं, उसका एक लड़के को लेकर भी सहेली से विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीबीए की पढ़ाई करने बाली 23 वर्षीय श्रद्धा दास और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली 21 वर्षीय इशिता साहू दोनों अच्छे दोस्त थे. लेकिन बीते दो महीने से दोनों के बीच बातचीत बंद थी. श्रद्धा जहां बीबीए की छात्रा थी. वहीं, इशिता इंजीनियरिंग कर रही थी. श्रद्धा की खूबसूरती, हाल ही में लगी नौकरी, महंगे फोन और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर इशिता के मन में धीरे-धीरे जलन का भाव पनपने लगा था. मामला तब और बिगड़ गया जब इन दोनों के बीच में कोई पुरुष मित्र आ गया.