July 3, 2025 8:35 am
ब्रेकिंग
पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी बसाहटों तक पहुंचे सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के भीम सिंह.. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ढाबे में चाकू मारकर हत्या, पांच हमलावर फरार 12 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा वन विभाग के कार्यालय में निकला सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से टकराई, गैस कटर की मदद से निकाला घायल छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त: 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल मशरूम की सब्जी खाने से 8 लोग हुए बीमार, 3 लोगों की हालत गंभीर महतारियों के लिए खुशखबरी.. जारी हुई 17वीं किस्त, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त, 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल, सीएम साय ने दी ब... 2 साल से निजी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहा था मेकाहारा अस्पताल का डॉक्टर! स्वास्थ्य मंत्री ने किया...
खेल

विराट कोहली-रोहित शर्मा का टूट जाएगा दिल, टीम इंडिया की इस सीरीज पर आई बुरी खबर

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज अगस्त में होनी है और अब इस सीरीज के स्थगित होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने अबतक इस सीरीज को मंजूरी नहीं दी है जिसकी वजह से इस सीरीज को दूसरे समय के लिए शेड्यूल करना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब दोनों वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का स्थगित होने का मतलब ये है कि फैंस को दोनों को मैदान में दोबारा देखने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

भारत-बांग्लादेश सीरीज स्थगित होगी?

भारत को बांग्लादेश दौरे पर अगस्त में जाना है लेकिन भारत सरकार ने अबतक इस सीरीज की इजाज नहीं दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने इस मुद्दे पर कहा कि ये सीरीज स्थगित हो सकती है लेकिन इसका रद्द होना नामुमकिन है. बांग्लादेश बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि ये सीरीज आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा है जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 खेले जाएंगे, ये सीरीज 17 अगस्त से ढाका में शुरू होनी है. लेकिन बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते पहले जैसे अच्छे नहीं हैं और यही वजह है कि अब इस सीरीज के सही समय पर नहीं होने का खतरा है.

बीसीसीआई को है सरकार की मंजूरी का इंतजार

बीसीसीआई ने अबतक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड भारत सरकार की मंजूरी का ही इंतजार कर रहा है. बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों में कई हिंसात्मक घटना हुई हैं जिसमें खासतौर पर एक धर्म के लोगों को निशाना बनाने की रिपोर्ट्स हैं और यही वजह है कि इस मामले पर अबतक कुछ साफ नहीं हुआ है. हालांकि इन हिंसात्मक घटनाओं के बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आई थी जिसमें उसने दो टेस्ट और दो टी20 मैच खेले थे.

Related Articles

Back to top button