July 3, 2025 3:04 pm
ब्रेकिंग
बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला? नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन वनडे नहीं बिहार में 20-20 खेल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश के खिलाफ कितना कारगर होगा ये फॉर्मूला? आदित्य ठाकरे से माफी मांगें CM फडणवीस, दिशा सालियान डेथ केस पर बोले शिवसेना के नेता संजय राउत पंजाब कैबिनेट में नए मंत्री की Entry, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दिलाई शपथ Punjab में पुलिस कर्मचारी की दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार कर्मचारियों की Salary को लेकर आए नए आदेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
मध्यप्रदेश

‘भैया-भाभी के सामने मेरी इज्जत…’, पति ने की ऐसी हरकत, बेटे को लेकर सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पहुंच गई पत्नी

कभी-कभी पति पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर ऐसी तकरार भी हो जाती है कि वो विकराल रूप धारण कर लेती है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है. यहां एक पति ने छोटी सी बात को लेकर अपनी पत्नी को उसी के भैया-भाभी के सामने जलील किया. अगले दिन पत्नी ने पति को उसके किए बर्ताव के लिए टोका. पति फिर से बौखला गया. उसने दोबारा पत्नी से बदतमीजी की और घर पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी.

भैया-भाभी के सामने हुई बेइज्जती को पत्नी बर्दाश्त न कर पाई. नाराज होकर पत्नी अपने 9 साल के बेटे के साथ सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. राहगीरों ने ट्रैक पर महिला को बैठा देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाइश देकर थाने ले आई. इसके बाद समझाइश देकर पत्नी को पति के हवाले कर दिया.

मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी का है. जानकारी के मुताबित, पत्नी का मायका बिहार और पति ग्वालियर में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. रविवार को महिला का भाई और उसकी भाभी ग्वालियर आई थी. महिला के भाई की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद वह पहली बार अपनी बहन के घर आया था. ऐसे में चारों ग्वालियर किला घूमने गए थे.

घूमते वक्त पत्नी और पति में हुई नोक झोंक

घूमते समय पत्नी और पति में नोक झोंक हो गई. पति ने फिर पत्नी को गालियां देना शुरू कर दिया. सभी के समझाने के बाद भी वह नहीं माना. इससे महिला को भैया-भाभी के सामने बेइज्जती महसूस हुई. किले पर झगड़ा होने के बाद पत्नी को पति वहीं पर अकेले छोड़कर चला आया. अपने भाई-भाभी के सामने वह कुछ नहीं बोली. किला घूमने के कुछ देर बाद जब वह घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था. पति को कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया और काफी देर बाद नशे में घर पहुंचा. उस समय तो पति के नशे में होने पर पत्नी ने कुछ नहीं कहा.

पत्नी अपने बेटे के साथ सुसाइड करने पहुंची

सोमवार सुबह जब पति नींद से जागा तो उसका नशा भी उतर गया था. जब महिला ने पति से उसके भाई-भाभी के सामने बेइज्जत करने की बात की तो वह अपना आपा खो बैठा. इसके बाद वह घर में तोड़फोड़ करने लगा. इस पर पत्नी नाराज हो गई और अपने 9 साल के बच्चे को लेकर निकल आई. वह नारायण विहार के पीछे स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंची और खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठ गई. उसे पटरी पर बच्चे के साथ रोते हुए बैठे देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.

दंपति की करवाई गई काउंसलिंग

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर थाने ले आई और पति को भी थाने बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने दंपति की काउंसलिंग करवाई और पति को समझाइश दी. फिर पुलिस ने पत्नी को पति के हवाले कर दिया. पति ने अपनी गलती मानते हुए दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने बात कहकर पत्नी को साथ ले गया.

Related Articles

Back to top button