उत्तराखंड
‘हम नहीं सुनेंगे केस’… इस IFS अफसर के मामले से हट गए 14 जज, सुनवाई से कर दिया मना

उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामले की सुनवाई से एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नेहा कुशवाहा ने इनकार कर दिया है. नेहा कुशवाहा द्वारा खुद को इस मामले से अलग करने बाद अब तक इस केस की सुनवाई से इनकार करने वाले जजों की संख्या 14 हो गई है.
उत्तराखंड की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ब्लोअर आईएफएफ अफसर संजीव चतुर्वेदी ने कैट के जज मनीष गर्ग के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. चतुर्वेदी ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के जज मनीष गर्ग पर 2023 में ओपन कोर्ट की कार्यवाही के दौरान उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.