पंजाब पुलिस ने अकाली नेताओं को किया नजरबंद, जानें क्यों…

टांडा उड़मुड़ : शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की आज मोहाली कोर्ट में होने वाली पेशी के मद्देनज़र, हलका टांडा के अकाली नेताओं को पंजाब पुलिस द्वारा आज सुबह घरों में नजरबंद कर दिया गया।
पुलिस द्वारा शिरोमणि अकाली दल के ज़िला प्रधान लखविंदर सिंह लखी, पूर्व मंत्री चौधरी बलवीर सिंह मियाणी, हलका इंचार्ज टांडा अरविंदर सिंह रसूलपुर, यूथ नेता सरबजीत सिंह मोमी और अन्य अकाली नेताओं व कार्यकर्ताओं को घरों में ही नजरबंद किया गया, ताकि वे किसी भी तरह से चंडीगढ़ में पेशी के समय पहुंच न सकें। सुबह 5 बजे से ही टांडा पुलिस ने अकाली नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर लिया था, और खबर लिखे जाने तक वे घरों में ही नजरबंद थे।
इस संबंध में जब डीएसपी टांडा, दविंदर सिंह बाजवा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है।