पंजाब
अकाली वर्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्यों

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज विजिलेंस पुलिस द्वारा मोहाली की अदालत में पेश किया जा रहा है। इसके चलते आज विधानसभा हलका दाखा के इंचार्ज जसकरण सिंह देओल की अगुवाई में अकाली दल के कार्यकर्ता मोहाली अदालत में जा रहे थे। इसके चलते उनको पुलिस द्वारा मोहाली अदालत की तरफ जाने से रोक दिया गया और सभी अकाली वर्करों को गिरफ्तार करके वहां से ले जाया गया। इस दौरान अकाली दल के वर्करों द्वारा पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया जिंदाबाद के नारे लगाए गए।