July 3, 2025 3:01 pm
ब्रेकिंग
बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला? नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन वनडे नहीं बिहार में 20-20 खेल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश के खिलाफ कितना कारगर होगा ये फॉर्मूला? आदित्य ठाकरे से माफी मांगें CM फडणवीस, दिशा सालियान डेथ केस पर बोले शिवसेना के नेता संजय राउत पंजाब कैबिनेट में नए मंत्री की Entry, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दिलाई शपथ Punjab में पुलिस कर्मचारी की दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार कर्मचारियों की Salary को लेकर आए नए आदेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
मध्यप्रदेश

राज कुशवाह बस एक मोहरा, सोनम का प्यार कोई और… राजा रघुवंशी केस में अब नए किरदार की एंट्री

मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पत्नी सोनम समेत राजा की हत्या करने वाले सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन इस मर्डर केस ने फिर एक नया मोड़ ले लिया है. अब तक की तफ्तीश में यह साफ हुआ कै कि सोनम रघुवंशी ने ही राज कुशवाह और तीन आरोपियों संग मिलकर राजा को मार डाला. वो भी सिर्फ इसलिए ताकि वो विधवा होने के बाद राज से शादी कर सके. मगर पुलिस को अब तीसरे शख्स पर शक होने लगा है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो राज कुशवाह तो बस एक मोहरा था. उसका सोनम ने बस राजा की हत्या के लिए इस्तेमाल किया. जहां एक तरफ सोनम हत्या का मास्टरमाइंड राज को बता रही है. वहीं, राज इस हत्याकांड के लिए सोनम को मास्टरमाइंड बता रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ही इस पूरे मामले की असली मास्टरमाइंड है. माना जा रहा है कि राज का इस्तेमाल एक मोहरे के रूप में ही किया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा- ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सोनम ने सभी को झांसे में लेकर उनका इस्तेमाल राजा की हत्या के लिए किया. राज से प्यार का वादा किया तो अन्य को पैसों का लालच दिया.

अब तक यह माना जा रहा था कि राज इस पूरे मामले का असली साजिशकर्ता है. उसे सोनम का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा था. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस मामले में और भी बड़े खेल का खुलासा हो सकता है. पुलिस को शक है कि सोनम किसी तीसरे के साथ भागने की फिराक में थी. राज इस बड़े खेल से अनभिज्ञ था और इसलिए वह सोनम रघुवंशी की मदद करता रहा. अब यह तीसरा शख्स कौन है यह खुलासा होना बाकी है.

राज भाई तो कौन है तीसरा शख्स?

वहीं, सोनम का परिवार और प्लाईवुड कंपनी में काम करने वाले लोग यह बार-बार दोहरा रहे हैं कि सोनम और राज के बीच प्रेम संबंध नहीं था. सोनम के भाई गोविंद ने भी कहा- राज सोनम को दीदी बोलता था और तीन साल से सोनम उसे राखी बांध रही थी. ऐसे में सवाल अब ये उठ रहा है कि अगर सोनम और राज के बीच सच में कोई ऐसा रिश्ता नहीं था तो उसने किसके लिए अपने पति की जान ली?

क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया जाएगा

शिलॉन्ग पुलिस अब घटनास्थल पर सोनम और अन्य आरोपियों को ले जाएगी. फिर वहां क्राइम सीन रीक्रिएट करके सबूत जुटाएगी. इसके बाद आरोपियों को इंदौर भी लाने की योजना है। राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर में कहां रुकी और किस-किस से मिली, इसकी तहकीकात के बाद नए पहलू सामने आ सकते हैं. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि सोनम की जब जेल में राज के साथ वीडियो कॉल करवाई पर बात करवाई गई तो वो रोने लगी. एक टक राज को देखती रही. फिर उसने गुनाह कबूल कर लिया.

Related Articles

Back to top button