July 3, 2025 10:13 am
ब्रेकिंग
‘2 महीने से घर नहीं लौटा टीम इंडिया का जीजा’, गौतम गंभीर ने दी अपडेट, पंत ने लगाया गलत काम कराने का ... पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट रहेंगे ब्लॉक, अब नहीं दिख रहीं आफरीदी-माहिरा की पोस्ट OpenAI के CEO को नहीं खुद के AI टूल पर भरोसा, ChatGPT यूजर्स को दी ये सलाह पहले 24 घंटे में बनाया करोड़पति, अब कर दिया ‘कंगाल’, हर शेयर पर लाखों का नुकसान हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज माली में सीमेंट प्लांट पर हमला, आतंकियों ने काम कर रहे तीन भारतीयों को किया अगवा Muharram: ‘कर्बला की रानी’ हजरत जैनब की कहानी, इस्लामिक इतिहास की वो महिला जिसने एक क्रूर शासक से कि... दिल्ली में डबल मर्डर, बंद घर में मिली मां-बेटे की लाश, नौकर हुआ फरार 21 लोगों की मौत, 34 लापता, 245 सड़कें ब्लॉक… हिमाचल में तबाही लाया मानसून, 400 करोड़ का नुकसान पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी बसाहटों तक पहुंचे सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के भीम सिंह..
पंजाब

खोले जाएंगे Sukhna Lake के Flood Gate! खतरे के निशान के करीब पहुंचा पानी

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण सुखना झील का जलस्तर 1158.5 फीट तक पहुंच गया, जबकि खतरे का निशान 1163 फीट है। इस समय जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 4.5 फीट नीचे है। अधिकारियों के अनुसार, बीते दिन हुई बारिश की वजह से झील के जलस्तर में करीब एक फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

फिलहाल, यू.टी. इंजीनियरिंग विभाग ने झील की निगरानी के लिए 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यदि झील का जलस्तर खतरे के निशान को पार करता है, तो फ्लड गेट खोल दिए जाएंगे और सुखना चो (नाले) में पानी छोड़ा जाएगा, ताकि शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा न हो।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण झील का जलस्तर 14 जून को घटकर 1156.5 फीट रह गया था, जो कि 15 मई को दर्ज 1157 फीट से भी नीचे चला गया था। फिलहाल, आज पूरे शहर में तेज धूप निकली हुई है और बादल छंट चुके हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि मौसम ऐसा ही बना रहा और बारिश नहीं हुई, तो झील का जलस्तर थोड़ा कम हो सकता है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर जलस्तर खतरे के निशान तक भी पहुंचता है, तो अतिरिक्त पानी सुखना झील में छोड़ दिया जाएगा, ताकि शहरवासियों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button