अब एकवीरा आई मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड, 7 जुलाई से पारंपरिक परिधान में ही होगी एंट्री

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के बाद अब पुणे के प्रसिद्ध एकवीरा आई मंदिर में 7 जुलाई से ड्रेस कोड लागू होने वाला है. यह सभी भक्तों को अब पारंपरिक भारतीय पोशाक में ही एंट्री मिलेगी. एकवीरा आई मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि यह पहल मंदिर की आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक सशक्त बनाएगी. इस फैसले का भक्तों ने भी खुलकर स्वागत किया है. एकवीरा मंदिर लाखों भक्तों भक्तों की आस्था का केंद्र है. यह रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं.
पुणे के लोनावाला के कार्ला गढ़ पर स्थित प्रसिद्ध मां एकवीरा आई देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है. 7 जुलाई से यह नियम लागू होगा. यह मंदिर एक जागृत देवस्थान माना जाता है, और नवरात्रि के दौरान यहां विशेष उत्सव होते हैं. मंदिर की पवित्रता बनाए रखने और पारंपरिक मूल्यों को सम्मान देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.