July 3, 2025 10:17 am
ब्रेकिंग
बिरला को नहीं दिया सम्मान, न ही किया कॉल बैक… कौन है वो DM जिसने लोकसभा स्पीकर के साथ किया ऐसा? ‘2 महीने से घर नहीं लौटा टीम इंडिया का जीजा’, गौतम गंभीर ने दी अपडेट, पंत ने लगाया गलत काम कराने का ... पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट रहेंगे ब्लॉक, अब नहीं दिख रहीं आफरीदी-माहिरा की पोस्ट OpenAI के CEO को नहीं खुद के AI टूल पर भरोसा, ChatGPT यूजर्स को दी ये सलाह पहले 24 घंटे में बनाया करोड़पति, अब कर दिया ‘कंगाल’, हर शेयर पर लाखों का नुकसान हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज माली में सीमेंट प्लांट पर हमला, आतंकियों ने काम कर रहे तीन भारतीयों को किया अगवा Muharram: ‘कर्बला की रानी’ हजरत जैनब की कहानी, इस्लामिक इतिहास की वो महिला जिसने एक क्रूर शासक से कि... दिल्ली में डबल मर्डर, बंद घर में मिली मां-बेटे की लाश, नौकर हुआ फरार 21 लोगों की मौत, 34 लापता, 245 सड़कें ब्लॉक… हिमाचल में तबाही लाया मानसून, 400 करोड़ का नुकसान
छत्तीसगढ़

महिला वाशरूम में मोबाइल छिपाकर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता था प्रधानपाठक, फिर लैपटॉप में कर लेता था ट्रांसफर

तिल्दा: रायपुर जिले के तिल्दा में महिला वाशरूम में रिकॉर्डिंग मोड मोबाइल के मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक प्रधान पाठक चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाता था। इस बात को लेकर शिक्षिकाओं ने तिल्दा नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ​महिला शिक्षिकाओं के की शिकायत पर शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू पर FIR दर्ज हुई। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद वे वीडियो को लैपटॉप में ट्रांसफर करके देखता था। पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है।

तिल्दा क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल से शर्मनाक मामला

 रायपुर ज़िले के तिल्दा क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल से शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल के महिला वॉशरूम में एक रिकार्डिंग मोड में वीडियो रिकॉर्डिंग करता मोबाइल फोन मिला है। जब शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में मोबाइल देखा और उसकी जांच की, तो पता चला कि वह रिकॉर्डिंग मोड में था। जिसके बाद मामले की जानकारी शिक्षिकाओं ने अपने पतियों और स्कूल स्टाफ को दी, जिसके बाद वे तुरंत तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।

दो महीनों से महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर रिकॉर्डिंग करता था वीडियो

वहीं जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह घिनौनी हरकत स्कूल का संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू ही कर रहा था। आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह पिछले दो महीनों से महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग करता था और बाद में वीडियो को दूसरे मोबाइल व लैपटॉप में ट्रांसफर करके देखता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, उसके मोबाइल से वीडियो डिलीट मिले हैं, जिसके चलते मोबाइल को सायबर सेल भेज दिया गया है ताकि तकनीकी जांच से और जानकारी मिल सके। इस घटना से स्कूल से जुड़े लोगों में काफी आक्रोश फैल गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button