July 3, 2025 10:20 am
ब्रेकिंग
मानसून का दिख रहा असर… दिल्ली समेत 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल बिरला को नहीं दिया सम्मान, न ही किया कॉल बैक… कौन है वो DM जिसने लोकसभा स्पीकर के साथ किया ऐसा? ‘2 महीने से घर नहीं लौटा टीम इंडिया का जीजा’, गौतम गंभीर ने दी अपडेट, पंत ने लगाया गलत काम कराने का ... पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट रहेंगे ब्लॉक, अब नहीं दिख रहीं आफरीदी-माहिरा की पोस्ट OpenAI के CEO को नहीं खुद के AI टूल पर भरोसा, ChatGPT यूजर्स को दी ये सलाह पहले 24 घंटे में बनाया करोड़पति, अब कर दिया ‘कंगाल’, हर शेयर पर लाखों का नुकसान हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज माली में सीमेंट प्लांट पर हमला, आतंकियों ने काम कर रहे तीन भारतीयों को किया अगवा Muharram: ‘कर्बला की रानी’ हजरत जैनब की कहानी, इस्लामिक इतिहास की वो महिला जिसने एक क्रूर शासक से कि... दिल्ली में डबल मर्डर, बंद घर में मिली मां-बेटे की लाश, नौकर हुआ फरार
छत्तीसगढ़

2 साल से निजी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहा था मेकाहारा अस्पताल का डॉक्टर! स्वास्थ्य मंत्री ने किया सख्त कार्रवाई का ऐलान

रायपुर: रायपुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर के रूप में काम कर रहे डॉक्टर अनित कुंडू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच का ऐलान कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन से कराएंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है।

बता दें कि डॉक्टर अनित कुंडू छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के अस्थि रोग विभाग में पदस्थ हैं। लेकिन कल जब सीबीआई ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के इंस्पेक्शन करने आई एमएमसी टीम को अरेस्ट किया, तब उनका नाम उस निजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल डायरेक्टर के तौर पर सामने आया। फिर सवाल उठा कि जो डॉक्टर सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पदस्थ है, वह उसी समय निजी मेडिकल कॉलेज में कैसे सेवा दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का ऐलान कर दिया है।

डॉक्टर अनीत कुंडू को लेकर कई सालों से गंभीर किस्म की शिकायतें

बता दें कि डॉक्टर अनीत कुंडू को लेकर कई सालों से गंभीर किस्म की शिकायतें हैं। साल 2016 में जब उनका ट्रांसफर अंबिकापुर किया गया, तब उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया और रायपुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज को ज्वाइन कर लिया। वह भी बिना त्यागपत्र दिए। आरोप है कि इस दौरान वह सरकार से भी वेतन लेते रहे और निजी मेडिकल कॉलेज में भी सेवा देते रहे। बाद में कागजों में फिर से उनका ट्रांसफर अंबिकापुर से रायपुर किया गया और बिना किसी जांच और कार्रवाई के उन्हें जॉइन कराकर सरकारी खजाने से सैलरी दी जाने लगी।

अब जब उनका नाम फिर से एक निजी मेडिकल कॉलेज के ऑफिसर के रूप में उछला है, तो बताया जा रहा है कि पिछले 2 सालों से वह फुल फ्लेज वहां सेवा दे रहे हैं, जबकि इसी दौरान वह रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी कार्यरत रहे। यह अपने आप में गंभीर किस्म का आरोप है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button