July 4, 2025 4:17 pm
ब्रेकिंग
बिहार में ओवैसी के ऑफर को तेजस्वी ने ठुकराया, AIMIM की दोस्ती से सेकुलर दलों को क्यों परहेज? कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत आपसी विवाद में गुंडागर्दी करना युवक को पड़ा महँगा, पुलिस ने भेजा जेल इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ…
देश

बेटी की हत्या का इंतकाम! पिता ने आरोपी के बाप को दिन दहाड़े चाकू घोंपकर मार डाला

कर्नाटक के मांड्या जिले के पांडवपुरा माणिक्यहल्ली की शिक्षिका दीपिका के पिता ने हत्या का बदला ले लिया है. नीतीश ने कथित तौर पर 28 वर्षीय दीपिका की हत्या कर दी और फिर उसे मेलुकोटे पहाड़ी के पास दफना दिया. अब, एक साल बाद, दीपिका के पिता ने नीतीश के पिता की बेरहमी से हत्या करके अपनी बेटी की हत्या का बदला लिया है.

माणिक्यनहल्ली गांव का नरसिम्हे गौड़ा दीपिका के हत्यारे का पिता था. दीपिका के पिता ने बेटी की हत्या का बदला लेने के लिए नरसिम्हे गौड़ा की हत्या कर दी जोकि दीपिका के हत्यारे नीतीश के पिता थे. नरसिम्हे गौड़ा और वेंकटेश एक ही गांव में रहते थे. 22 जनवरी 2024 को माणिक्यहल्ली गांव की दीपिका की उसी गांव के नीतीश ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. प्रतिशोध में दीपा के पिता वेंकटेश ने अपनी बेटी के हत्यारे के पिता नरसिम्हे गौड़ा की हत्या कर दी.

पिता ने लिया बेटी की हत्या का बदला

नरसिम्हे गौड़ा की हत्या करने के दौरान दीपिका के पिता ने कहा कि तुम्हारे बेटे ने मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद यह कहते हुए भाग गया था कि तुम मेरे मारने के बाद ही अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह करोगे. जिसका बदला लेने के लिए वेंकटेश ने एक के बाद एक सिर पर चाकू से कई वार कर दिए. वहीं इस घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग वहां खड़े होकर देख रहे थे कि उन पर चाकू से वार किया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने वीडियो के जरिए आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button