July 3, 2025 3:09 pm
ब्रेकिंग
बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, क्या INDIA गठबंधन में होगी शामिल? BSF जवान का हुआ तबादला, 608KM साइकिल चलाकर ड्यूटी पर पहुंचे… जानें क्यों लिया ये फैसला? नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन वनडे नहीं बिहार में 20-20 खेल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश के खिलाफ कितना कारगर होगा ये फॉर्मूला? आदित्य ठाकरे से माफी मांगें CM फडणवीस, दिशा सालियान डेथ केस पर बोले शिवसेना के नेता संजय राउत पंजाब कैबिनेट में नए मंत्री की Entry, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दिलाई शपथ Punjab में पुलिस कर्मचारी की दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार कर्मचारियों की Salary को लेकर आए नए आदेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
मनोरंजन

इन 5 वजहों से बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई अक्षय कुमार की केसरी 2, माधवन भी नहीं चले, न दिखा पहले जैसा जादू

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हर बार की तरह साल 2025 में भी कई सारी फिल्मों के साथ फैंस के बीच हाजिर होते नजर आएंगे. 2025 के शुरुआती दो महीने में ही अक्षय कुमार की 2 फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि अक्षय को उनकी इन दोनों ही फिल्मों से काफी नुकसान झेलना पड़ा है. 2025 में भी एक्टर की फिल्मों के ना चलने का सिलसिला जारी है. पिछले एक दशक से अक्षय के खाते में कई बड़े प्रोजेक्ट आए हैं लेकिन इन फिल्मों में से कुछ ही फिल्में ऐसी रही हैं जो अच्छी कमाई कर सकी हैं.

इस साल आई उनकी स्काई फोर्स भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी वहीं दूसरी तरफ केसरी 2 का भी हाल बुरा नजर आ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन सी 5 वजहें हैं जिनकी वजह से अक्षय कुमार की केसरी 2 का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका.

तथ्यों के साथ खिलवाड़

अक्षय कुमार की ये फिल्म ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ नाम की किताब से प्रेरित है. इसमें कई सारे फैक्ट्स फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐसे हैं जिन्हें काल्पनिक स्वरूप दे दिया गया है. इस बात का जमकर विरोध हो रहा है. फिल्म में दिखाया गया है कि जनरल डायर पर केस पंजाब में चल रहा है लेकिन हकीकत में इस केस की सुनवाई विदेश में हुई थी. फिल्म में जिस तरह से तथ्य बदले गए हैं इसे लेकर लोगों की नाराजगी भी सोशल मीडिया पर जाहिर हो रही है.

अक्षय-माधवन का टकराव हल्का

फिल्म में आर माधवन की कास्टिंग दमदार है. अजय देवगन संग शैतान में उनका टकराव शानदार था. लेकिन इसके बाद भी अक्षय कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री इस फिल्म में कुछ खास जमती नजर नहीं आई. पहले तो दोनों को स्क्रीन स्पेस भी काफी जरा मिला. इसके अलावा दोनों के संवादों में वो धार नहीं थी जो कोर्ट ड्रामा के दर्शकों को बांध सके.

स्लो है फिल्म की स्टोरी

फिल्म की कहानी को कन्वे करने का तरीका काफी स्लो है. इसके अलावा फिल्म को काफी बाद तक घसीटा भी गया है. इसकी एडिटिंग पर काम हो सकता था. कोर्ट रूम ड्रामा में जबतक एक अच्छा स्क्रीनप्ले नहीं होगा तबतक सीन में जान नहीं आएगी, इस फिल्म की स्टोरी काफी धीमी चलती है जिसका असर भी दर्शकों पर नजर आ सकता है.

पहले पार्ट के चार्म को मैच नहीं कर पाए

अक्षय कुमार की केसरी को उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है. इस फिल्म से भी उम्मीदें थीं कि ये फिल्म पहले पार्ट के चार्म को मैच करेगी लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक ये फिल्म 10 दिनों में 57 करोड़ के करीब कमा सकी है. लेकिन फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए के करीब है. इस लिहाज से इस फिल्म का अब बेड़ा पार लगना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है.

अच्छे डायलॉग्स और गाने का आभाव

फिल्म में अन्य फैक्टर्स भी ऐसे हैं जो उन्नीस पड़ते नजर आए हैं. फिल्म की इंटेंसिटी के हिसाब से डायलॉग्स कम नजर आए. वहीं पिछले पार्ट की तरह इस पार्ट के गानों में वो बात नजर नहीं आई. ये भी फिल्म के लिए एक नेगेटिव प्वाइंट साबित हुआ है.

Related Articles

Back to top button