पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी बसाहटों तक पहुंचे सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के भीम सिंह..
जनता से रूबरू हो कर जाना सुविधाएं और सेवाएं गावों तक पहुंच रही हैं या नहीं

नारायणपुर :- प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए सड़क संपर्क निर्माण की गुणवक्ता जांचने एवं सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आजकल विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, इन बसाहटों में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा ले रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं गावों तक पहुंच रही हैं या नहीं।
आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जशपुर के अंतर्गत पीएमजनमन के तहत् स्वीकृत सड़कों के निरीक्षण हेतु भीम सिंह सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, के.के कटारे प्रमुख अभियंता छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण,कल विकासखण्ड मनोरा अंतर्गत सड़क टीआर-05 से बंधकोना बी एवं टीआर-05 से भंवरपाठ स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान स्थल पर उपस्थित आम जनता से बातचीत कर बनाये गये सड़कों से लोगो की सुविधा के संबंध में चर्चा की गयी जिसमें आम – जनता से पूछे जाने पर यह बताया गया कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने हमारे घर तक आने जाने के लिये जनमन योजना के तहत् सड़कों का निर्माण कराया जिसमें आने जाने के लिये अच्छी सड़कें मिली है हमें शहर एवं हास्पीटल, स्कूल, बाजार आने जाने में काफी सुविधाएं हो रही है। पहले गांव में किसी की तबीयत खराब होने पर खाट में लेटाकर हॉस्पीटल ले जाना पड़ता था एंबुलेस को हम लोग नहीं जानते थे। लेकिन सड़क बनने के बाद अब हमारे गांव तक एंबुलेंस मरीजों को लाने एवं ले जाने में सुविधा हो रही है। इसके लिये हम माननीय नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करते है।
इस स्थल निरीक्षण के दौरान अभिषेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर एवं विभाग के अधीक्षण अभियंता सोहन चन्द्र कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता एवं विभाग के ठेकेदार उपस्थित थे।