July 3, 2025 5:13 pm
ब्रेकिंग
आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं, सीएम साय ने डीएपी की जगह एनपीके और एसएसपी की कर दी व्यवस्था
उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा फिर रोकी गई, सोनप्रयाग के पास भूस्खलन… निकाले गए फंसे यात्री

केदारनाथ धाम की यात्रा को एक बार फिर मौसम की मार झेलनी पड़ी है. गुरुवार को भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग के पास मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया. इससे यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

जानकारी के अनुसार, मुनकटिया क्षेत्र में भारी बारिश के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने लगा. देखते ही देखते पूरी सड़क मलबे और चट्टानों से ढक गई, जिससे पैदल और वाहनों दोनों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. पुलिस के अनुसार, यह स्थान केदारनाथ मार्ग पर एक संवेदनशील और पहले से चिन्हित भूस्खलन क्षेत्र है.

घटना के समय कुछ श्रद्धालु गौरीकुंड से लौटते हुए मुनकटिया क्षेत्र में फंस गए थे. लोगों की मदद के लिए मौके पर तुरंत राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम पहुंची और सभी फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग तक लाया गया. इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

प्रशासन का कहना है कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और मलबा हटाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यात्रा को फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और बिना सूचना के यात्रा शुरू न करें.

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मलबा साफ होते ही यात्रा फिर से शुरू किए जाने की संभावना है. यात्रियों को फिलहाल सोनप्रयाग और उसके आसपास के सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

Related Articles

Back to top button