मध्यप्रदेश
नप गई राजा रघुवंशी की बहन… Instagram पर की ऐसी गलती, माफी भी मांगी, मगर पुलिस ने ले लिया एक्शन

राजा रघुवंशी केस में अब उनकी बहन सृष्टि के खिलाफ असम पुलिस ने FIR दर्ज की है. दरअसल, सृष्टि रघुवंशी ने राजा की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट की थीं. इममें से कुछ पोस्ट पर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति जताते हुए मामला दर्ज किया है. सृष्टि ने असम में राजा की नरबलि देने का दावा किया था. उसने कहा था कि सोनम टोने-टोटके के लिए ही राजा को गुवाहाटी ले गई थी.
असम पुलिस ने जो नोटिस सृष्टि को भेजा है इसमें लिखा है- वर्तमान जांच में हमारे पास आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार है. सृष्टि को पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था.