July 3, 2025 9:47 pm
ब्रेकिंग
आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं, सीएम साय ने डीएपी की जगह एनपीके और एसएसपी की कर दी व्यवस्था
मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा में शर्मनाक घटना, आदिवासी युवक के साथ मारपीट, पेशाब पिलाने का भी आरोप

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुइयापानी में एक आदिवासी युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है, जिसमें कुछ दबंगों द्वारा उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि गांव के रंगमंच पर पेशाब पिलाने का प्रयास किए जाने का आरोप लगा है। इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और थाने का घेराव कर दिया।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, तहसीलदार, और तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बावजूद ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ और वे लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।

पैसों के विवाद से उपजा विवाद बना हिंसा का कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के एक युवक और एक ढाबा संचालक के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि ढाबा संचालक ने पड़ोसी जिले से गुंडों को बुलाकर युवक के साथ मारपीट कराई और फिर उसे गांव के रंगमंच पर ले जाकर पेशाब पिलाने का प्रयास किया, जो कि बेहद अमानवीय और अपमानजनक कृत्य है।

घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी गांव में डटे हुए हैं। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे।

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आदिवासी समाज के साथ अब भी भेदभाव और अत्याचार की घटनाएं किस हद तक बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button