July 3, 2025 9:43 pm
ब्रेकिंग
आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं, सीएम साय ने डीएपी की जगह एनपीके और एसएसपी की कर दी व्यवस्था
मध्यप्रदेश

होटल में युवती के साथ इस हाल में थे साहिल, बजरंग दल को भनक लगते ही रूम में दी दबिश, फिर लड़की का जवाब सुनकर उड़ गए होश

उज्जैन: जिले के घिनोदा गांव स्थित गायत्री होटल में मंगलवार को एक युवक और युवती के साथ होने की सूचना पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने युवक की सार्वजनिक रूप से पिटाई की होटल में तोड़फोड़ मचाई और कर्मचारियों को डराकर भगा दिया। मामला उज्जैन के धार्मिक और सामाजिक माहौल को देखते हुए संवेदनशील बन गया है।

पुलिस के अनुसार नागदा के पल्या रोड निवासी साहिल शेख मंगलवार को एक युवती को लेकर घिनोदा स्थित गायत्री होटल पहुंचा था। जैसे ही इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी, वे तत्काल होटल पहुंचे। करीब 6-7 कार्यकर्ताओं ने होटल के कई कमरे खुलवाए। एक कमरे में युवक और युवती को साथ देखकर कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। बेल्ट और लात-घूंसों से की युवक की पिटाई गुस्साए कार्यकर्ता खिड़की से कमरे में घुस गए और युवक साहिल शेख की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी।

इस दौरान साहिल हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। उसे खींचकर नीचे लाया गया और मारपीट जारी रही। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिससे मामला और गंभीर होता जा रहा है। होटल में मचाया उत्पात, कुर्सियाँ फेंकी, कर्मचारी भागे मारपीट के बाद कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुर्सियाँ फेंकी गईं, टेबल पलटाई गई और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया गया। उत्पात इतना ज्यादा था कि होटल स्टाफ घबराकर मौके से भाग खड़ा हुआ।

यह होटल मोकड़ी गांव निवासी राजेंद्र गुर्जर का बताया जा रहा है जिसे झिरनिया निवासी यूसुफ चला रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची, कार्रवाई का भरोसा घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे और थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर होटल संचालक यूसुफ और युवक साहिल के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस बीच होटल के खिलाफ लाइसेंस और अन्य व्यवस्थाओं की जांच भी शुरू कर दी गई है। युवती ने लगाए गंभीर आरोप, साहिल पर केस दर्ज हंगामे के बाद युवती को पुलिस ने सुरक्षित थाने लाया और बयान लिए।

थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया के अनुसार युवती के बयान के आधार पर साहिल शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(जे), 64(2)(एम), 351(2), 49 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। युवती ने बताया कि उसकी जान-पहचान साहिल से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। कुछ समय बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन हाल ही में साहिल ने जान देने की धमकी देकर दोबारा संपर्क किया और उसे होटल बुलाकर अनैतिक कार्य के लिए मजबूर किया। वही पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल का कहना है कि मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button