July 3, 2025 9:49 pm
ब्रेकिंग
आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं, सीएम साय ने डीएपी की जगह एनपीके और एसएसपी की कर दी व्यवस्था
मध्यप्रदेश

महिला संगीत में होमगार्ड ने चलाई गोली, कारतूस के छर्रे-बारूद से मासूम का चेहरा झुलसा

ग्वालियर। शादी के उल्लास भरे माहौल में एक होमगार्ड सैनिक की सनक ने सब कुछ तबाह कर दिया। हजीरा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सरदार सिंह तोमर ने एक महिला संगीत कार्यक्रम में घुसकर कट्टे से अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे वहां खेल रही 10 साल की बच्ची का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

क्या थी पूरी घटना?

यह घटना हजीरा थाने के पीछे राजीव आवास फार्म के पास रहने वाले अमन सिंह सिकरवार के घर में हुई, जिनकी शादी है। शादी से पहले मंगलवार को घर में महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें खुशी का माहौल था। आरोप है कि इसी दौरान हजीरा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सरदार सिंह तोमर जबरन कार्यक्रम में घुस आया। जब वहां मौजूद महिलाओं ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने अपनी कमर से एक कट्टा निकाला और गोलियां चला दीं।

बच्ची का चेहरा झुलस कर दागदार हो गया

गोली चलते ही कारतूस से छर्रे और बारूद निकले, जो सीधे अमन की भांजी, डाली सिसौदिया (10 साल) के चेहरे पर जा लगे। मासूम डाली के चेहरे पर 50 से ज्यादा छोटे-छोटे घाव हो गए और उसका पूरा चेहरा झुलस कर दागदार हो गया। खून बहने लगा और दर्द से बिलखती बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। रात भर हजीरा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद सुबह उसे केआरएच रेफर कर दिया गया। बच्ची ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, “मैं खेल रही थी। तभी एक अंकल आए और उन्होंने गोली चला दी। मेरे चेहरे पर ऐसा लगा जैसे किसी ने आग फेंक दी हो। चेहरा जलने लगा और खून रिसने लगा। मेरी आंख के सामने अंधेरा छा रहा था। अब भी असहनीय जलन और दर्द हो रहा है।”

पुलिस सिस्टम पर गंभीर सवाल

इस घटना ने पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह सवाल उठाया जा रहा है कि हजीरा थाने में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक आखिर अवैध कट्टा लेकर कैसे घूम रहा था? क्या उसके साथी पुलिसकर्मियों या वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी? हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने नईदुनिया को बताया कि आरोपित ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसे कट्टा कहां से मिला। यह जानकारी जुटाना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि अवैध हथियारों की चेन का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button