रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभर किया दुष्कर्म

रायपुर: राजधानी रायपुर में हुई एक सनसनीखेज वारदात में एक महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक शादीशुदा महिला से सैलून संचालक ने शटर गिराकर रातभर रेप किया है। बताया जा रहा है कि महिला छेड़छाड़ से बचने के लिए सैलून की दुकान में शरण ली थी। लेकिन यहां भी मौके का फायदा उठाकर आरोपी योगेश सेन ने घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी योगेश सेन को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना सिलतरा चौकी इलाके की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राथिया ने पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि 30 जून को ग्राम सांकरा निवासी शिव धृतलहरे ने उसकी मां के साथ हाथ बांह पकड़कर छेड़खानी करने लगा, तो उसकी मां दौड़ते हुए खुशी सैलून दुकान में चली गई। जहां खुशी सैलून दुकान के संचालक योगेश सेन ने दुकान का शटर बंद करके उसके साथ बलात्कार किया। फिर पीड़िता को खुशी सेलून में ही रात भर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए बार-बार बलात्कार किया।
जिसके बाद पीड़िता ने थाना धरसीवां जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 315/25 धारा 75 351 (2), 115 (2), 64 (2)(ढ), 127 (2), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण के आरोपी शिव धृतलहरें पिता देवराज धृतलहरें उम्र 39 वर्ष पता मेघा मेडिकल के पीछे ग्राम सांकरा थाना धरसीवा, जिला रायपुर एवं योगेश सेन पिता घनश्याम सेन उम्र 40 वर्ष साकिन कुरूद सिलयारी थाना धरसीवा जिला रायपुर को आज दिनांक 02.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।