July 4, 2025 4:49 pm
ब्रेकिंग
बाबा बागेश्वर ने कैसे मनाया बर्थडे? उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ‘मैंने पत्नी का मोबाइल देखा, उसमें…’, पति ने खोला बीवी का डर्टी सीक्रेट, फिर कर बैठा ऐसा काम, सदमे म... जन्मदिन पर धीरेंद्र शास्त्री को तोहफे में क्या-क्या मिला? हैवानियत! डॉग और उसके 6 बच्चों की पीट-पीटकर हत्या, जबलपुर में पुलिस ने शख्स को दबोचा ‘शादी नहीं हो रही…’ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया था युवक को ये सुझाव, अब हत्या पर क्या बोले कथावाच... बागेश्वर धाम हादसा: पीड़ित परिवार को देंगे एक दिन का चढ़ावा, बाबा ने नहीं सेलिब्रेट किया अपना जन्मदि... हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ का कहर, अब तक क्यों नहीं पहुंचीं सांसद कंगना रनौत? खुद बताई ये वजह भीषण गर्मी से दिल्ली पुलिस के जवानों को बचाएगा ये ‘कूल जैकेट’, बारिश से बचने के लिए होगा ये प्लान सावन की मेहंदी के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं केमिकल फ्री हिना पाउडर, बस इन 2 चीजों की पड़ेगी जरूरत बिहार में ओवैसी के ऑफर को तेजस्वी ने ठुकराया, AIMIM की दोस्ती से सेकुलर दलों को क्यों परहेज?
उत्तरप्रदेश

महिला लेखपाल थी दफ्तर से गायब, साथी ने किया फोन तो सुनाई दी एक चीख… फिर इस हाल में मिली, देखते ही उड़े सभी के होश

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला लेखपाल गुरुवार को सुबह अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकली. जब दोपहर 12 बजे तक वह तहसील नहीं पहुंची. तो वहां उसके साथी लेखपालों को चिंता हुई. एक साथी लेखपाल ने उसे कॉल किया. फोन रिसीव होते ही दोनों के बीच एक किसान की जमीन के मुकदमे को लेकर करीब 15 मिनट तक बात हुई. इसी बातचीत के बीच अचानक महिला लेखपाल जोर से चीख पड़ी और फिर फोन कट गया. साथी ने दोबारा कॉल किया, मगर फोन नहीं उठा.

जब महिला लेखपाल का फोन नहीं उठा तो साथी लेखपाल ने इस बात की जानकारी तहसीलदार सुरभि राय को दी. तहसीलदार कुछ अन्य लेखपालों के साथ तुरंत फरीदपुर थाने पहुंचीं और वहां के इंस्पेक्टर राधेश्याम को पूरे मामले की जानकारी दी. इसी दौरान महिला लेखपाल का भाई और पति भी थाने पहुंच गए. पुलिस ने तुरंत महिला लेखपाल का मोबाइल सर्विलांस पर लगवाया. सर्विलांस से पता चला कि उसका फोन नवाबगंज इलाके में ट्रेस हो रहा है. इसके बाद तहसीलदार और पुलिस टीम वहां के नवाबगंज थाने पहुंच गई.

नवाबगंज के अस्पताल में थी भर्ती

नवाबगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव को सारी बात बताई गई. पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि महिला लेखपाल बेहोशी की हालत में नवाबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. तहसीलदार और पुलिस टीम वहां पहुंची तो पता चला कि महिला लेखपाल का एक बॉयफ्रेंड है जो पीलीभीत का रहने वाला है. उस युवक ने नवाबगंज में एक कमरा ले रखा था. पुलिस को जानकारी मिली कि महिला लेखपाल उसी युवक से मिलने वहां गई थी।.दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला लेखपाल ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या की कोशिश की.

हालत बिगड़ने पर उसका बॉयफ्रेंड उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गया. लेकिन फोन पर बातचीत के दौरान जो चीख सुनाई दी थी, उससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ही महिला लेखपाल की हत्या करने की कोशिश की हो.

महिला लेखपाल अभी भी बेहोश

नवाबगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला लेखपाल अभी होश में नहीं है. उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. होश आने पर उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथी लेखपालों ने बताया कि महिला लेखपाल पिछले साल पीलीभीत जिले में तैनात थी. तभी उसकी दोस्ती पीलीभीत के युवक से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध हो गए. युवक से मिलने के लिए ही महिला लेखपाल कई बार नवाबगंज आती थी. इस बार भी वह युवक से मिलने ही गई थी, लेकिन मामला झगड़े और आत्महत्या की कोशिश तक पहुंच गया.

पुलिस कर रही जांच, परिवार सदमे में

महिला लेखपाल के परिजन इस घटना से सदमे में हैं. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. फिलहाल, एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह साफ हो सके कि यह मामला हत्या की कोशिश का है या महिला लेखपाल ने स्वेच्छा से आत्महत्या की कोशिश की थी. पुलिस ने अस्पताल से भी पूरी रिपोर्ट मंगाई है और महिला लेखपाल के होश में आने पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी जाएगी. पुलिस का कहना है कि अभी भी महिला के परिजनों की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button