July 4, 2025 8:03 pm
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
हिमाचल प्रदेश

जो दर्द आपको था, वही हमें भी है… पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से कैसी रही राहुल गांधी की बातचीत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानपुर में मुलाकात कर अपनी संवेदना जाहिर की. शुभम के पिता ने रोते हुए पहलगाम हमले की आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि बहू बगल में थी उसका शरीर पूरी तरह से खून से लाल हो गया. देश की प्रतिभाओं का खून बह रहा है.

राहुल गांधी से शुभम के पिता ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि इस घटना में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपलोग तो हमारे दुख को सबसे ज्यादा समझ सकते हो क्योंकि आपने अपनी दादी और पिता की शहाद को देखा है. उन्होंने कहा कि हमारे दर्द को आपसे ज्यादा कौन समझेगा.

तुम मारोगे, तो हम भी अमर करेंगे

शुभम द्विवेदी के पिता ने कहा कि मेरा बेटा चला गया, लेकिन अब किसी और का बेटा न जाए. शुभम की पत्नी ने कहा कि हम शहीद का दर्जा इसलिए मांग रहे हैं हम आतंकवादियों को ये संदेश देना चाहते हैं कि तुम मारोगे, तो हम भी अमर करेंगे. उन्होंने बताया कि आतंकवादी नॉर्मल कपड़ों में थे और हिंदू होने को लेकर सवाल पूछा. आतंकवादियों ने पहली गोली शुभम को मारी है.

 गोलीबारी की ये घटना 40-45 मिनट तक चली. राहुल गांधी ने शुभम के परिवारवालों आश्वासन देते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी को पत्र लिखूंगा कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि और हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं. तब शुभम के पिता ने कहा कि हम पूरी तरह से आतंकियों का सफाया चाहते हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी की भी शुभम के परिवारवालों से बात कराई.

पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से आज मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दुःखद घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है. आतंकियों के ख़िलाफ़ सख्त और ठोस कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. इसी उद्देश्य से संयुक्त विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button