वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचारी

रायपुर। सोशल मीडिया आज लोगों तक वायरल चीजों को पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। लोगों के अतरंगी अवतार से लेकर गंदी हरकत तक वीडियो आजकल तेजी से वायरल होने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें कर्मचारी बेदर्दी से यात्रियों का सामान फेक रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो ने यात्रियों के सामान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है।
इस वीडियो को कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ‘आज @IndiGo6E की दिल्ली रायपुर फ्लाइट 6E 5138 से जब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो देखा कि इंडिगो के कर्मचारी कितनी बेदर्दी से यात्रियों का सामान फेक रहे है। आप खुद देखिए और अपनी राय दीजिए।’
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब इस तरीके के वीडियो सामने आए हों। इससे पहले भी कई एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलर लोगों के सामान को गलत तरीके से संभालते, उन्हें इधर-उधर फेंक देते और कुछ मामलों में सामान निकालने के लिए उन्हें खोलकर भी देखते नजर आए हैं।