व्यापार
भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं लोग?

हाल ही में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो गई कि क्या उनकी मौत का कारण कोई एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट था? हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर Glutathione जैसी एंटी-एजिंग दवाओं पर बहस छिड़ गई है. ग्लूटाथिओन इन दिनों काफी ट्रेंड में है और किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और मेडिकल स्टोर पर ये आसानी से मिल भी जाता है.
इसे उम्र को जवान रखने और सुंदरता बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी दवाइयां लेना काफी रिस्की भी होता है और ये आपकी जिंदगी की कीमत ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भारत में कितनी है Glutathione की कीमत और एंटी-एजिंग पर लोग कितना खर्च करते हैं?