July 6, 2025 12:59 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
हरियाणा

ज्योति के 487 Video, जिसमें छिपे ‘राज’ की तलाश में एजेंसियां, पहलगाम अटैक के बाद ऐसा क्या किया, जिससे रडार पर आई?

हरियाणा की यूट्यूबर और पाकिस्तान की कथित जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा के वीडियो पर देश में बवाल मचा हुआ है. यूट्यूब पर ज्योति ने कुल 487 वीडियो अपलोड किए हैं. इसमें से एक वीडियो पहलगाम अटैक के ठीक बाद का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी वीडियो को देखने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति को रडार पर लिया. संयोग से इसी दौरान पंजाब के मोहाली में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस ने भी ज्योति का नाम लिया और फिर उसी की निशानदेही पर पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार स्थित घर से गिरफ्तार किया है.

ज्योति से अब तक मिलिट्री इंटेलिजेंस और हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खूब पूछताछ की, लेकिन अब एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा इन दिनों पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन में शामिल थी. इस ऑपरेशन के तहत क्यूरेटिव नरेटिव सेट करना था. इस ऑपरेशन में खासतौर पर उन भारतीय लोगों को शामिल किया गया है, जिनके सोशल मीडिया में फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. इन सभी को जिम्मेदारी कुछ इस तरह से वीडियो बनाने की थी, जिसमें वह किसी ना किसी तरह से देश की सुरक्षा एजेंसियों और देश की सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा हो सके.

पहलगाम अटैक के लिए किसे बताया जिम्मेदार

इसी के साथ भारतीय लोगों के मन में पाकिस्तान की छवि को साफ सुथरा दिखाने की भी जिम्मेदारी थी.ज्योति मल्होत्रा ने पहलगाम अटैक के ठीक बाद एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उसने घटना के लिए सरकार और भारतीय लोगों को जिम्मेदार बताया था. कहा था कि कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सेना है, बावजूद इसके यह घटना हुई. कहा कि इसके लिए केवल सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ही नहीं, हम सब भी जिम्मेदार हैं. ज्योति इस वीडियो को इस तरह से फिल्माने की कोशिश की है उन 26 पर्यटकों ने कश्मीर जाकर बहुत बड़ी गलती कर दी थी.

आईटी वार का दावा

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से शुरू किया गया यह एक तरह आईटी वार है. मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान को पता है कि आमने सामने की जंग में उसकी जीत नहीं हो सकती. ऐसे में उसने आईटी वार शुरू किया है. इस आईटी वार का संचालन पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारत के 20 से अधिक सोशल मीडिया इंफ्लूएंर्सस को शामिल किया गया है. इन सभी को वीडियो बनाने के लिए टॉपिक भी हैंडलर्स द्वारा तय किए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button