सावन की मेहंदी के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं केमिकल फ्री हिना पाउडर, बस इन 2 चीजों की पड़ेगी जरूरत

आजकल बाजार में मिलने वाली मेहंदी में केमिकल की मिलावट आम हो गई है. ये ना केवल स्किन एलर्जी का कारण बनती हैं, बल्कि कई बार हाथों पर लगाने पर रूखापन, एलर्जी, रेडनेस की समस्या पैदा करती है. इसी वजह से कई खास मौके पर महिलाएं अब मेहंदी लगाने से पहले कई बार सोचती हैं. सावन का महीना भी जल्द ही शुरू होने वाला है. इस महीने में महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाना काफी पंसद करती हैं. ये सिर्फ सौंदर्य के लिए ही नहीं बल्कि इसे शुभ भी माना जाता है.
ऐसे में अगर आप भी इस सावन में अपने हाथों में मेहंदी लगाना चाहती हैं वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट है तो हम मेहंदी को खुद घर पर बना सकती हैं. जी हां, घर पर आप खुद से ही सिर्फ 2 चीजों से एक नेचुरल मेंहदी पाउडर तैयार कर सकती हैं. इसका रंग भी काफी गहरा आता है और हाथों पर एलर्जी का खतरा भी नहीं रहता है. तो चलिए जानते हैं कि घर पक कैसे तैयार करें केमिकल फ्री मेहंदी पाउडर.