July 5, 2025 12:13 am
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
लाइफ स्टाइल

सावन की मेहंदी के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं केमिकल फ्री हिना पाउडर, बस इन 2 चीजों की पड़ेगी जरूरत

आजकल बाजार में मिलने वाली मेहंदी में केमिकल की मिलावट आम हो गई है. ये ना केवल स्किन एलर्जी का कारण बनती हैं, बल्कि कई बार हाथों पर लगाने पर रूखापन, एलर्जी, रेडनेस की समस्या पैदा करती है. इसी वजह से कई खास मौके पर महिलाएं अब मेहंदी लगाने से पहले कई बार सोचती हैं. सावन का महीना भी जल्द ही शुरू होने वाला है. इस महीने में महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाना काफी पंसद करती हैं. ये सिर्फ सौंदर्य के लिए ही नहीं बल्कि इसे शुभ भी माना जाता है.

ऐसे में अगर आप भी इस सावन में अपने हाथों में मेहंदी लगाना चाहती हैं वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट है तो हम मेहंदी को खुद घर पर बना सकती हैं. जी हां, घर पर आप खुद से ही सिर्फ 2 चीजों से एक नेचुरल मेंहदी पाउडर तैयार कर सकती हैं. इसका रंग भी काफी गहरा आता है और हाथों पर एलर्जी का खतरा भी नहीं रहता है. तो चलिए जानते हैं कि घर पक कैसे तैयार करें केमिकल फ्री मेहंदी पाउडर.

स्टेप बाए स्टेप सीखें घर पर मेहंदी पाउडर बनाने का तरीका

स्टेप 1: पत्तियों की सफाई

सबसे पहले ताजी मेहंदी की पत्तियों को इकट्ठा करें. कोशिश करें कि पत्तियां पूरी तरह हरी और फ्रेश हों, जिनमें सूखे या सड़े हुए पत्ते न हों. अब इन पत्तियों को एक बड़े बर्तन में लेकर साफ पानी से अच्छी तरह धोएं. इस प्रोसेस को दो-तीन बार दोहराएं ताकि पत्तियों से धूल, मिट्टी, कीटाणु और किसी भी प्रकार के कीड़े-मकोड़े पूरी तरह निकल जाएं. ध्यान रखें कि पत्तियां पूरी तरह साफ हों, क्योंकि यही शुद्धता पाउडर की क्वालिटी को तय करेगी.

स्टेप 2: पत्तियों को सुखाना

धोई गई पत्तियों को अब एक सूती कपड़े पर या साफ अखबार पर फैलाएं. इन्हें सीधी धूप में बिल्कुल न सुखाएं, क्योंकि तेज धूप मेहंदी की रंगत को हल्का कर सकती है और उसकी नेचुरल खुशबू भी कम हो जाती है. पत्तियों को किसी छायादार और हवादार जगह पर रखें, जहां नमी न हो. इन्हें 3 से 4 दिनों तक छोड़ दें जब तक वे पूरी तरह से सूख न जाएं .

स्टेप 3: पीसकर पाउडर बनाएं

जब पत्तियां अच्छे से सूख जाएं, तब उन्हें मिक्सर या ग्राइंडर में डालकर बारीक पीसें. अगर आप चाहें तो इस दौरान नीम की सूखी पत्तियां भी मिलाकर पीस सकती हैं. नीम से मेहंदी को एंटी-बैक्टीरियल गुण मिलते हैं, जो स्किन और स्कैल्प के लिए फायदेमंद होते हैं. अब पीसे हुए मेहंदी पाउडर को एक महीन छलनी से छान लें ताकि पाउडर एकसार और बारीक बन जाए. अगर कुछ मोटे मोटे टुकड़े रह जाएं तो इन्हें दोबारा पीस लें.

स्टेप 4: इस तरह करें स्टोर

अब तैयार मेहंदी पाउडर को किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें, ताकि उसमें नमी न जाए और उसकी खुशबू बरकरार रहे. अगर आप इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ाना चाहती हैं, तो कंटेनर में 2-3 लौंग के टुकड़े डाल दें. लौंग anti-insect होती है और लंबे समय तक पाउडर को फ्रेश बनाए रखती है. कंटेनर को किसी सूखी, ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें. इस पाउडर को 6 से 8 महीने तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button