भीषण गर्मी से दिल्ली पुलिस के जवानों को बचाएगा ये ‘कूल जैकेट’, बारिश से बचने के लिए होगा ये प्लान

दिल्ली सरकार ने गर्मी में दिल्ली पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए कूल जैकेट देने की योजना बनाई है. वहीं मानसून में जलभराव से निपटने की भी योजना बनाई है. दिल्ली के लोक निर्माण मामलों के मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली सरकार सिर्फ एसी कमरों से नहीं चलती है. हमारे मजदूर, हमारे ट्रैफिक पुलिस के लोग, जो भरी गर्मी में बारिश में सड़कों पर रहते हैं, दिल्ली की रफ्तार उनसे चलती है. आज यह हमारा उनके प्रति आभार है कि हम हम उनको कूल जैकेट दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कूल जैकेट के अंदर पंखे लगे हुए हैं, जो कि बैटरी से चलते हैं, ताकि उनको गर्मी में इन पंखों से हवा मिलती रहे. अभी जो गर्मी बढ़ रही है, उसमें उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, इसलिए हम उन्हें ये कूल जैकेट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी यह ट्रायल बेस पर हमने चलाया है. आगे इसको बड़ी संख्या में लॉन्च करने की योजना है.