मध्यप्रदेश
हैवानियत! डॉग और उसके 6 बच्चों की पीट-पीटकर हत्या, जबलपुर में पुलिस ने शख्स को दबोचा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स ने मानवता शर्मसार कर दिया. अधारताल थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में एक बेरहम शख्स ने एक कुतिया और उसके 6 मासूम बच्चों की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे यह भेज दिया गया है. आरोपी का नाम राजेश दाहिया है.
दरअसल इस जघन्य कांड की जानकारी तब सामने आई, जब एनिमल लवर ग्रुप जबलपुर के सदस्य सतीश यादव के द्वारा 2 जुलाई 2025 की सुबह ग्रुप में एक मैसेज शेयर किया गया. बताया गया कि 30 जून की रात लगभग 8 बजे राजेश दाहिया ने हाउसिंग बोर्ड महाराजपुर स्थित ए.बी. किड्स स्कूल के पास एक कुतिया के पांच बच्चों को डंडों से मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके अगले दिन 1 जुलाई की रात, उसी कुतिया और एक अन्य बच्चे को भी निर्दयता से पीटकर मार डाला गया.