जन्मदिन पर धीरेंद्र शास्त्री को तोहफे में क्या-क्या मिला?

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज जन्मदिन है. 1996 में जन्मे बाबा धीरेंद्र आज 29 साल के हो गए हैं.

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ मंच के पास उमड़ पड़ी.

3 जुलाई की रात से ही भक्तों का धाम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. हर भक्त अपने गुरु को जन्मदिन की बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहा है. बाबा बागेश्वर के धाम पर पहुंचने वाले श्रद्धालु अपने गुरु के जन्मदिन पर उनके लिए अलग-अलग तरह के उपहार लेकर पहुंचे हैं और उन्हें भेंट कर रहे हैं.

किसी श्रद्धालु ने उन्हें मिठाई भेंट की तो किसी ने उनकी तस्वीर उन्हें भेंट की. यही नहीं कुछ श्रद्धालु बाबा के लिए खास सनग्लासेस भी लेकर आए. बाबा के लिए लोगों की आस्था का यह नजारा एक बार फिर दिखा गया कि उनके लिए यह सिर्फ एक धर्मस्थल नहीं, बल्कि आध्यात्मिक विश्वास का केंद्र है.

बागेश्वर धाम में 3 जुलाई को टेंट गिरने से हुए हादसे की वजह से बाबा के जन्मदिन पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था और हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला ही किया गया.