July 5, 2025 12:28 am
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
मध्यप्रदेश

बाबा बागेश्वर ने कैसे मनाया बर्थडे? उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज जन्मदिन है. वह आज 29 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. गुरुवार, 3 जुलाई की रात से ही भक्तों का धाम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. हर कोई अपने गुरु को जन्मदिन की बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहा है.

हालांकि, बीते दिन हुए हादसे को देखते हुए बाबा ने इस बार जन्मदिन पर कोई उत्सव न मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और सादगी से यह दिन मनाने का संदेश दिया. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आज, 4 जुलाई को सिर्फ हनुमान चालीसा का ही पाठ होगा. लेकिन इसके बावजूद श्रद्धा की भावना कम नहीं हुई और देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ मंच के पास उमड़ पड़ी.

उपहार लेकर पहुंचे श्रद्धालु

श्रद्धालु बाबा बागेश्वर के लिए उपहार लेकर पहुंचे. किसी ने मिठाई भेंट की तो किसी ने उनकी तस्वीर भेंट की. कोई बाबा के लिए खास सनग्लासेस लेकर धाम पहुंचा. बाबा के लिए लोगों की आस्था का यह नजारा एक बार फिर दिखा गया कि उनके लिए यह सिर्फ एक धर्मस्थल नहीं, बल्कि आध्यात्मिक विश्वास का केंद्र है. कार्यक्रम रद्द किए जाने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ बागेश्वर धाम में लगी रही.

गुरुवार को हो गया था हादसा

गुरुवार, 3 मई को बागेश्वर धाम में एक हादसा हो गया था. जहां बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे खड़े लोगों पर टेंट गिर गया था. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. वहीं 4 लोग इस हादसे में घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह घटना सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुई थी, जब श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे जमा हुए थे.

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल के रूप में हुई. उनके दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया था कि श्यामलाल के सिर में टेंंट से निकला एक लोहे का एंगल लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजेश कुमार कौशल स्वयं और परिवार के अन्य सदस्य सौम्या, पारुल और उन्नति सहित 3 से 4 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.

Related Articles

Back to top button