मध्यप्रदेश
भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट कैसे बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा? जानिए खासियत

भोपाल शहर के राजा भोज एयरपोर्ट ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के दम पर देश के सभी हवाई अड्डों को पीछे छोड़ दिया है. जनवरी से जून 2025 के बीच हुए कस्टमर सैटिस्फैक्शन सर्वे (Customer Satisfaction Survey – CSS) में इस एयरपोर्ट को 5 में से परफेक्ट 5.00 की रेटिंग मिली है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा कराए गए इस व्यापक सर्वे में देशभर के 62 प्रमुख एयरपोर्ट्स को शामिल किया गया था. राजा भोज एयरपोर्ट ने न सिर्फ इन सभी को पीछे छोड़ा, बल्कि 2023 और 2024 के बाद लगातार तीसरी बार पहला स्थान हासिल किया है. इस बार एयरपोर्ट को 0.16 अंक की बढ़त के साथ फुल 5.00 स्कोर मिला है, जो यात्रियों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है.